दिनदहाड़े युवक से मोबाइल लूट, दो बाइक सवार बातचीत के दौरान झपटा मारकर ले गए
बीकानेर। बीकानेर में मोबाइल छीना झपटी करने वाले पांच युवकों की गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद ही ये घटनाएं फिर शुरू हो गई है। ताजा मामला कीर्ति स्तम्भ के पास का है, जहां एक शख्स मोबाइल पर बात कर रहा था कि बाइक पर आए दो युवक मोबाइल छीनकर ले गए। सदर पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू की है।
जेलवेल के पास रहने वाले विक्रम सोनी कीर्ति स्तम्भ के पास अपने ऑफिस के बाहर शाम के समय मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक बाइक पर आए और मोबाइल छीनकर भाग गए। अचानक हुई इस छीना झपटी से विक्रम हड़बड़ा गए। वो पीछा करते तब तक दोनों युवक फरार हो गए। बाद में घटना की जानकारी सदर पुलिस को दी गई। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों का पता लगा रही है। अब तक कोई बड़ा सुराग पुलिस को नहीं मिला है।
इससे पहले पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया था, जिनसे कई मोबाइल भी जब्त किए। ये युवक राजस्थान से बाहर के थे और यहां किराए के मकान में रहते थे। पुलिस ने करीब बीस मोबाइल जब्त किए। इसके बाद एक बार फिर छीना झपटी का सिलसिला शुरू हो गया।