Saturday, October 12, 2024
HomeRajasthanHanumangarhपीबीएम अस्पताल परिसर में नर्सिंग स्टाफ व रेजिडेंट आपस में भिड़े।

पीबीएम अस्पताल परिसर में नर्सिंग स्टाफ व रेजिडेंट आपस में भिड़े।

bc
bikanernews

पीबीएम अस्पताल परिसर में नर्सिंग स्टाफ व रेजिडेंट आपस में भिड़े। 

बीकानेर न्यूज़। 24 जनवरी 2024 :जनाना अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर एवं स्टाफ नर्स के बीच भिड़ंत हो गई है। जानकारी के अनुसार पीबीएम अस्पताल के पीडियाट्रिक के एम टू वार्ड में किसी बात को लेकर प्रेसिडेंट डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ के बीच बहस हो गई। मामूली सी बात को लेकर हुए विवाद के बाद सभी नर्सिंग कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया। रेजिडेंट डॉक्टर्स,नर्सिंग स्टाफ के विवाद के चलते पीबीएम अस्पताल में मरीज परेशान होते रहे।इसके बाद सभी नर्सिंग स्टाफ मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल के आफिस के आगे जमा हो गए। नर्सिंग स्टाफ ने प्रिंसिपल से नर्सिंग स्टाफ के साथ हुए दुव्र्यवहार को लेकर अपनी नाराजगी जताई। नर्सिंग कर्मियों ने आरोप लगाया कि रेजिडेंट डॉक्टर आए दिन नर्सिंग स्टाफ के साथ अभद्रता करते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर गुंजन सोनी ने दोनों पक्षों के साथ बातचीत कर मामले को शांत करवाया।

- Advertisment -

Most Popular