अवैध अफीम की खेती पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,बड़ी संख्या में पौधे जब्त
बीकानेर। शनिवार सुबह-सुबह श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आ रही है। यहां हाल में ही पदस्थापित हुए एसएचओ इंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ खेतों में अवैध रूप से अफीम उपजाने वालो पर दबिश दी है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस दल ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के गांव मोमासर की रोही में दबिश दी है एवं यहां अफीम की अवैध खेती पकड़ते हुए बड़ी संख्या में अफीम के पौधे जब्त किए हैं। अभी पुलिस दल मौके पर ही है एवं कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। ध्यान रहें अपने पदस्थापना के साथ ही सक्रिय पुलिसिंग में जुटे इंद्रकुमार की कार्रवाई क्षेत्र में खासी सुर्खियां बटोर रही है व क्षेत्रवासी लंबे समय बाद एक्टिव पुलिसिंग देख रहे हैं।