बीकानेर में हाईकोर्ट की वर्चुअल बेंच का विरोध ,यहां एक दिन की हड़ताल पर वकील
बीकानेर। राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्य पीठ जोधपुर में आज वकीलों ने कार्य का बहिष्कार किया है। ऐसे में हाईकोर्ट व लोअर कोर्ट में सुनवाई के दाैरान वकील उपस्थित नहीं होंगे। बीकानेर जिले में हाईकोर्ट की वर्चुअल बैंच की स्थापना के विरोध में हाईकोर्ट के दोनों एसोसिएशन ने आज सोमवार को हड़ताल रखी है। ऐसे में कोर्ट में चल रहे केस की सुनवाई प्रभावित होगी व कोर्ट के अन्य कार्य नहीं होंगे।
राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन और राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन जोधपुर की कार्यकारिणी ने शनिवार को बैठक आयोजित कर बीकानेर जिले में उच्च न्यायालय की वर्चुअल बैंच की स्थापना के विरोध में विचार- विमर्श किया और हड़ताल का निर्णय लिया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द पुरोहित (लॉयर्स एसोसिएशन) एवं रतनाराम ठोलिया (एडवोकेट्स एसोसिएशन) ने बताया कि दोनों एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया कि बीकानेर जिले में उच्च न्यायालय की वर्चुअल बैंच की स्थापना के विरोध में आज सोमवार को अधिवक्ता एक दिन के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर मुख्यपीठ और समस्त अधीनस्थ न्यायालयों में स्वैच्छिक रूप से उपस्थिति नहीं देंगे।
दोपहर 3 बजे होगी जनरल बॉडी मीटिंग
दोनों अध्यक्ष ने बताया कि आज सोमवार को कार्य बहिष्कार के बाद दोपहर 3:00 बजे जनरल बॉडी की मीटिंग रखेंगे। इसके बाद जनप्रतिनिधियों से मिलकर विरोध दर्ज कराएंगे। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को कोट करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि जोधपुर प्रदेश की न्यायिक राजधानी है।