बीकानेर में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक की मौत…
बीकानेर,20 मार्च। देर रात को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के रामसरा फांटे के पास की है। जहां पर बीकानेर से सीकर जा रही कार की सामने से आ रहे ट्रक के बीच टक्कर हो गयी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार कार में एक ही व्यक्ति सवार था। जिसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान रानीसर रोड़ निवासी राजेन्द्र ङ्क्षसह पुत्र बच्चन सिंह के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही लखासर टोल प्लाजा की टीम पहुंची और व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया।