अचानक सडक़ पर प्याज से भरी पिकअप पलटी
बीकानेर जिले के पूगल थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह अचानक एक प्याज से भरी पिकअप सडक़ पर पलट गई। मिली जानकारी के अनुसार पूगल थाना क्षेत्र के बीराना में एक प्याज से भरी पिकअप गाड़ी सडक़ पर पलट गई जिससे सडक़ के चारों तरफ प्याज ही प्याज बिखर गये