ऊंट-गाड़े के नीचे दबकर चालक और ऊंट की मौत, मृतक के भाई ने दर्ज करवाई मर्ग रिपोर्ट।
बीकानेर न्यूज़। 24 जनवरी 2024 : ऊंट-गाड़े के नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। घटना पांचू थाना क्षेत्र के डाबलिया नाडिया रोही शोभाणा की है। इस संबंध में मृतक के भाई भादला निवासी मुलाराम पुत्र अमोलखराम कुम्हार ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका भाई भगवानाराम (48) अपने ऊंट गाड़े में चारा भरकर अपने घर की तरफ आ रहा था। डाबलिया नाडिया रोही शोभाणा में ऊंट गाड़ा के पलटने से उसका भाई भगवानाराम नीचे दब गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस दौरान ऊंट की भी मृत्यु हो गई।