चोरों के हौसले बुलंद घर के आगे खड़ी ऑल्टो ही पार कर ले गये चोर।
बीकानेर न्यूज़। 29 जनवरी 2024 : जिले में वाहन चोर व घरों में चोरी करने वाले चोर गैंग सक्रिय है जो रात होते ही किसी ना किसी घर में घुसकर चोरी करते है या किसी के घर के आगे खड़े वाहन को पार कर ले जाते है। इसी क्रम में लूणकरनरसर में डूडी धर्म कांटा के पीछे वार्ड 13 में रहने वाले अनिल माली के घर के आगे खड़ी ऑल्टो कार कोई अज्ञात चोर पार कर ले गया।
लूणकरणसर डूडी धर्म कांटा के पीछे वार्ड नं 13 अनिल माली के घर आगे खड़ी ऑल्टो कार देर रात चोरी हो गई।
कार मालिक अनिल और पंचायत समिति सदस्य महिपाल सिंह ने दी पुलिस को सूचना पुलिस पहुंची घटना स्थल पर छानबीन की तथा जल्द ही चोरों को पकडऩे का आश्वासन दिया।