अवैध नशे के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस को देख कर भागने की फिराक में था युवक
बीकानेर। अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने स्मैक और नकदी के साथ एक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पांचू पुलिस ने की है। पुलिस ने टीम ने गश्त के दोरान शमशान भूमि के पास रामनगर रोड़ पर एक पैदल व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया। पुलिस टीम को देखकर युवक ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने युवक को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास 10 ग्राम स्मैक और करीब चार हजार रूपए नकद मिले। पुलिस ने पांचू के रहने वाले भोमाराम पुत्र भागीरथराम को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।