बीकानेर के नामी डॉक्टर और लाइब्रेरी के आगे से एक ही दिन में दो बाइक चोरी, मामला दर्ज
बीकानेर। शहर में बाइक चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। एक ही दिन में दो अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी की रिपोर्ट जिले के नोखा और जेएनवीसी थाने में दर्ज हुई है। पुलिस के अनुसार शोभासर निवासी हुकुम सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी है कि उसका परिजन पवनपुरी स्थित डॉ. सुशील फलोदिया के घर मरीज दिखाने गया था, वापस लौटा तो बाइक गायब थी।
इसी प्रकार नोखा निवासी जयप्रकाश ने नोखा पुलिस को बताया कि उसकी बाइक बीकानेर में स्टेट लाइब्रेरी के आगे खड़ी थी, जो चोरी हो गई। पुलिस ने दोनों रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।