Sunday, February 9, 2025
HomeBikanerकैमल फेस्टिवल देख कर लौट रहे युवक युवती की स्कूटी डिवाइडर से...

कैमल फेस्टिवल देख कर लौट रहे युवक युवती की स्कूटी डिवाइडर से टकराई, युवती की मौत ,युवक गंभीर रूप से घायल।

कैमल फेस्टिवल देख कर लौट रहे युवक युवती की स्कूटी डिवाइडर से टकराई, युवती की मौत ,युवक गंभीर रूप से घायल। 

बीकानेर न्यूज़। 13 जनवरी 2024 : देर रात बीकानेर में चल रहे ऊंट उत्सव देख कर लोट रहे मेडिकल कालेज के छात्र व युवती की स्कूटी डिवाइडर से टकराईं जिससे युवती की मोके पर ही मौत हो गई और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवती डूंगरपुर की रहने वाली थी जो बीकानेर में कैमल फेस्टिवल देखने के लिए आई थी। देर रात को एसपी मेडिकल कॉलेज के छात्र प्रदीप व अन्य दोस्तों के साथ जयपुर रोड भोजन करने गई थी। जहा से वापस लौटते समय बाइक डिवाइडर से भिड़ गई, जिसमें जयश्री व प्रदीप गंभीर घायल हो गए। दोनों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जयश्री को मृत घोषित कर दिया।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular