Saturday, October 12, 2024
HomeBikanerयुवाओं द्वारा बाबा साहेब अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करके अम्बेडकर को...

युवाओं द्वारा बाबा साहेब अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करके अम्बेडकर को याद किया

bc
bikanernews

युवाओं द्वारा बाबा साहेब अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करके अम्बेडकर को याद किया

बीकानेर। आज 14 अप्रैल को गाँव धनेरू और गांव बीरमसर में बाबा साहेब अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करके अम्बेडकर को याद किया। भीम सेना के राजेंद्र नोसरिया ने अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला, पवन कुमार बीदासर ने समाज में उत्पन कुरूतियों को मिटाने की बात कई, भीम आर्मी के पूर्व महासचिव भगवानाराम कालवा ने समाज को मजबूत बनाने और शिक्षा पर जोर दिया,आसुराम मास्टर ने शिक्षा और अम्बेडकर के इतिहास के बारे में समाज के युवाओं बताया। रूपाराम खामीवाद ने म्रत्युभोज और दहेज प्रथा बन्द करने की बात कहते हुई सभी महाजनों ने धनेरू गाँव के युवाओं,बुजुर्गों को अम्बेडकर के रास्तों पर चलने के लिए प्रेरित किया। इसमें शामिल मांगुराम खामिवाल वार्डपंच ,जुगलाल जी वार्डपंच, चेनाराम जी कालवा,रामेश्वर लाल जी, बक्साराम जी,गीधाराम जी,रमेश ,राजू,पदमाराम जी बावरी वार्ड पंच, जगदीश, प्रतीक, महिपाल,दलाराम जी, दरमाराम जी पूर्व सरपंच मामराज मेघवाल,सीताराम जी एंटीकरप्शन जिला अध्यक्ष, मनोज जी मेडिकल, सुरेश पारीक ,गिरधारी लाल डूडी आदि सैंकड़ो लोग मौजूद रहे

गांव बीरमसर में आयोजित कार्यकर्म में आयोजक लालचन्द गोयल ने बताया समाज में प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होना आवश्यक हैशिक्षा श्रेणी का वह दूध है जिसे जो पीयेगा वो दहाड़ेगा इस दौरान गांव के केशराराम, चेतनराम, कुंभाराम, मांगीलाल डोटासरा ,भेराराम, लालचंद गोयल, पवन, राकेश मेघवाल, रामनिवास गोयल, नारायण, अशोक रामनिवास, चेतनराम ,कमल, सहित अनेक युवा ग्रामीण मौजूद रहे।

- Advertisment -

Most Popular