बीकानेर के इस थाना क्षेत्र से अनैतिक कार्य करते हुए मोहल्ले वासियों ने पांच लोगों को पकड़ा देखें वीडियो
बीकानेर। मोहल्ले में अनैतिक काम करने की खबर सामने आयी है। मामला कोटगेट थाना क्षेत्र के कोयला गली से जुड़ा है। जहां पर लम्बे समय से परेशान मोहल्लेवासियों ने आज कुछ लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस सम्बंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते लम्बे समय से कोयला गली में अनैतिक कार्य चल रहा था। कई मर्तबा शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस के पुरा मामला संज्ञान में होने के बावजूद कई बार इन लोगों को पकड़ा गया लेकिन 24 घंटे में ही वापस वहीं काम धंधा शुरू कर देते थे। आज मौहल्लेवासियों ने अनैतिक कार्य करते समय रंगे हाथों मकाल मालिक,तीन महिलाओं को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं इस सम्बंध में कोटगेट थानाधिकारी ने बताया कि झगड़े की सूचना पर पुलिस टीम मोके पर पहुंची थी और मोहल्लेवासियों ने अनैतिक कार्य करने का आरोप लगाया है। जिस पर मकान मालिक दपंत्ति और तीन अन्य महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुछताछ की जा रही है। दूसरी और मोहल्लेवासियों ने इस सम्बंध में एसपी से हस्तक्षेप करने और कार्रवाई की मांग की है।