बीकानेर में अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर 19 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म
बीकानेर। प्रेम भरी बातों में फंसाकर युवतियों के वीडियो कॉल पर कपड़े उतरवा लेना और उसका वीडियो बना लेने के बाद वीडियो वायरल की धमकी देते हुए युवतियों का शारीरिक व मानसिक शोषण करने के मामले क्षेत्र में आए दिन सामने आने लगे है। क्षेत्र की एक 19 वर्षीय पीड़ित युवती ने थाने पहुंच कर रीड़ी निवासी युवक रामंचद्र मेघवाल के खिलाफ आरोप लगाए है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मौसी के साथ बस में तीन दिवसीय रामदेवरा, जैसलमेर टूर पर गई थी। तभी आरोपी उसे मिला और उसके बाद उसे फोन पर संपर्क किया। आरोपी ने उसे झांसे में लेकर वीडियो कॉल पर उसका वीडियो बना लिया। आरोपी ने उससे बात करने को लेकर परेशान किया। उसे मिलने के लिए बाहर बुलाता परंतु वह नहीं गई और बात भी नहीं की। एक दिन आरोपी उसके गांव के एक युवक के साथ उसके घर आ गया। घर में ही वीडियो दिखाते हुए उसे वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। उसके गांव के युवक ने भी दुष्कर्म का प्रयास किया तो उसकी बिगड़ी हालत देखकर दोनों भाग गए। पीड़िता ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी उसकी छोटी बहन को बहला फुसला कर ले गए जिसका मामला भी कोट में विचाराधीन है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।