खेत में कटने के लिए तैयार खड़ी 9 बीघा गेंहू की फ़सल जलकर राख
बीकानेर। खेत में कटने के लिए तैयार खड़ी 9 बीघा गेंहू की फ़सल जलकर राख हो गई। घटना श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के बाना गांव की रोही की है। आग लगने का कारण बिजली का ढीला तार आंधी से टूटकर गिरना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कल से चल रही आंधी के चलते बाना गांव की रोही में स्थित तावणियां कृषि फार्म में खड़ी 9 बीघा गेंहू की फ़सल पर बिजली का ढीला तार टूटकर गिर गया। इससे खेत में पक्की खड़ी गेंहू की फसल ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते चंद मिनटों में गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। । घटना के बाद एकत्र हुए ग्रामीणों ने काश्तकार रामूनाथ को मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है।
Related