बीकानेर में बड़ा हादसा, गोशाला में लगी भीषण आग, हुआ भारी नुकसान
बीकानेर। बीकानेर के पलाना गांव की गौशाला में मंगलवार शाम अचानक आग लग गई। आग लगने से वहां रखा करीब छह ट्रक चारा जलकर राख हो गया। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई गाय और अन्य पशु चपेट में नहीं आया है। फिलहाल, आग पर काबू पाने का प्रयास चल रहा है। जानकारी के अनुसार पलाना गांव में ही स्थित गौशााला में शाम करीब छह बजे आग लगी। जिसकी लपटे धीरे-धीरे आसमान छूने लगी। इस पर गांव में हडकंप मच गया। बड़ी संख्या में लोग गौशाला तक पहुंचे। जहां आग पर काबू पाने के लिए पानी डाला गया लेकिन आग और भी ज्यादा बढ़ गई। इस पर दमकल को बुलाया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एक के बाद एक छह दमकल शाम साढ़े सात बजे तक पहुंच गई। इससे आग पर कुछ पाया जा सका, लेकिन पूरी तरह से आग बुझी नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि आग इतनी तेज थी कि दूर तक लोगों का पता चल रहा था।
गायों को नुकसान नहीं
जिस जगह चारा रखा गया था, वहां कोई पशु नहीं था। यहां से काफी दूर गाये बंधी हुई थी, इसलिए किसी भी गाय को कोई नुकसान नहीं हुआ। किसी तरह की जनहानि भी नहीं हुई है। यहां करीब छह ट्रक चारा रखा हुआ था। जो कुछ दिन पहले ही पंजाब-हरियाणा से मंगवाया गया था। इनकी कीमत करीब पांच लाख रुपए आंकी जा रही है। जन सहयोग से ही गौ शाला में चारे की खरीद होती है।