कांग्रेस के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी, बीकानेर से गोविंद राम मेघवाल सहित 43 उम्मीदवार
बीकानेर,12 मार्च। लोकसभा के मद्देनजर कांग्रेस ने आज दूसरी सूची जारी कर दी है। जिसमें 43 उम्मीदवारों के नामों का शमिल है। इससे पहले कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था।
जिसमें राजस्थान,असम के उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया हे।
बीकानेर से गोविंद मेघवाल, चूरू से राहुल कस्वा, झुंझुनू से बृजेंद्र ओला, अलवर से ललित यादव, भरतपुर से संजना जाटव, टोंक से हरीश मीणा, जोधपुर से करण सिंह उचियरड़ा,जालौर सिरोही से वैभव गहलोत, उदयपुर से ताराचंद मीणा, चित्तौड़ से उदयलाल आंजना को टिकट दिया है। असम से 12 , गुजरात से 7, मध्य प्रदेश से 10, राजस्थान से 10, उत्तराखंड से 3 और दमन द्वीप से 1 उम्मीदवार है।