बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा एवं मॉनिटर डोनेट किये
बीकानेर। जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बीकाणा वीरा केंद्र की सदस्या वीरा भारती गहलोत के पिताजी महावीर जी सैनी की पुण्य स्मृति में सीसीटीवी कैमरा एवं मॉनिटर डोनेट किया गया । जिसका उद्घाटन एवं बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा आयोजित होने वाले तीन दिवसीय पर्यावरण संरक्षण संबंधी पोस्टर का अनावरण भी विधायक श्रीमान जेठानंद जी व्यास जी के द्वारा किया गया। शाला प्रिंसिपल मनोज चूग जी ने संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा शाला की ओर से जेठानंद जी व्यास ने अध्यक्ष श्रुति बोथरा व सचिव वीरा मनीषा डागा एवं कोषाध्यक्ष वीरा मिथिला भूरा का शाल और माल्यार्पण कर स्वागत किया । अंतरराष्ट्रीय ड्युपटी डायरेक्टर पर्यावरण संरक्षण वीरा भारती गहलोत एवं वीरा बबीता जैन की उपस्थिति एवं प्रयासों से यह पुनित कार्य करवाया गया।
Related