बीकानेर: नहर में गिरने से 8 वर्षीय बच्चे की हुई मौत
बीकानेर न्यूज़। करीब 8 वर्षीय बालक की नहर में डूब कर मौत का मामला सामने आया है। घटना छतरगढ़ थाना क्षेत्र के रोजड़ी नहर की RD15 के पास की है जहा करीब 8 वर्षीय बालक पानी पीने के लिए नहर में उतरा था इसी दौरान पैर फिसलने की वजह से बच्चा नहर में डूब गया , स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घंटो तलाश करने के बाद RD19 के पास बच्चे का शव मिला, छतरगढ़ पुलिस को ग्रामीणों ने दी सूचना , आगे की कारवाही जारी है।