बीकानेर: विषाक्त पदार्थ के प्रभाव से लड़के और लड़की की मौत
बीकानेर न्यूज़,12 अप्रैल 2024 । खेतो में फसलों में कीटनाशक के रूप में कीड़ो को मारने के लिए प्रयोग में आने वाली जहरीली दवा आजकल लोगो के लिया जानलेवा साबित हो रही है। कहीं जान बुझकर इसे खाया जा रहा है तो अधिकांश किसान और आम लोग इसके चपेट में आ जाने से लगातार लोगों की मौत हो रही है।
लूणकरणसर थाना क्षेत्र की घटना
ऐसी ही खबर दो अलग-अलग क्षेत्रों से सामने आयी है। लूणकरणसर थाने में वार्ड नम्बर 32 के रहने वाले राजु पुत्र मदनलाल कुम्हार ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना 10 अप्रेल की दोपहर की है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी बेटी ने घर में रखी कीड़े मारने की दवा का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गयी। जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
छतरगढ़ थाना क्षेत्र की घटना
वहीं छतरगढ़ थाना क्षेत्र से भी ऐसी ही खबर सामने आयी हे। इस सम्बंध में खारबारा निवासी रूपाराम पुत्र मोड़ाराम ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना 11 अप्रेल की सुबह सात बजे की हे। प्रार्थी ने बताया कि उसका छोटा भाई भैराराम पशु चारा में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा था। इस दौरान स्प्रे चढऩे से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Related