बीकानेर क्राइम: विवाहिता के साथ मारपीट, पति व सास-ससुर पर मुकदमा दर्ज।
बीकानेर न्यूज़। 30 जनवरी 2024 : जेएनवीसी थाना क्षेत्र के सूरजपुरा निवासी एक विवाहिता ने अपने पति, सास, ससुर, देवर व ननद के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुरा निवासी मंजू ने थाने में लिखित शिकायत दी कि उसकी शादी सूरजपुरा निवासी रामनिवास बिश्नोई से हुई है। सोमवार को उसके पति रामनिवास, जेठ लक्ष्मण, सास शांतिदेवी, ससुर किशनलाल व ननद इंद्रा ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की, जिससे उसे चोटें आईं। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच जेएनवीसी थाने के हेड कांस्टेबल विजय सिंह को सौंपी गई है.
Related