सड़क निर्माण कार्य कर रहे श्रमिक के साथ की मारपीट, मामला दर्ज।
बीकानेर न्यूज़। 31 जनवरी 2024 : सड़क निर्माण में कार्यरत श्रमिक से मारपीट कर जाति सूचक गाली निकालने का मामला सैरुणा थाने में दर्ज हुआ है। कालु थाना क्षेत्र के नाथूसर गांव निवासी मोहन राम नायक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बापेऊ ग्राम पंचायत क्षेत्र में सीमेंटेड ब्लाक सड़क बनाने का काम चल रहा है। 28 जनवरी को सुबह वह सड़क निर्माण कार्य में लगा था। तभी बापेऊ गांव निवासी प्रदीप सिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचा तथा सड़क तोड़ने लगा। उसने मना किया तो आरोपी ने जाती सूचक गालियां निकाली और मारपीट की। मामले की जांच श्रीडूंगरगढ़ सीओ गोमाराम जाट कर रहे हैं।
Related