Saturday, October 12, 2024
HomeBikanerबीकानेर: अपने ही भाई ने किया सोते हुए परिवार पर एसिड अटैक,...

बीकानेर: अपने ही भाई ने किया सोते हुए परिवार पर एसिड अटैक, चार गंभीर घायल

bc
bikanernews

बीकानेर: अपने ही भाई ने किया सोते हुए परिवार पर एसिड अटैक, चार गंभीर घायल

बीकानेर। नोखा में संपत्ति विवाद के चलते एक भाई ने अपने ही सगे भाई के परिवार पर देर रात को तेजाब से अटैक कर दिया। नोखा मंडी के कर्मचारी कॉलोनी की है घटना एसिड अटैक से पूरा परिवार गंभीर रूप से झुलस गया। एक ही परिवार के 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। हमले की वजह संपत्ति विवाद बताई जा रही वजह । आरोपी ने देर रात सोते समय घर में घुसकर घटना को अंज़ाम दिया।

- Advertisment -

Most Popular