बीकानेर पहुंचे देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़
बीकानेर। हमारा संविधान -हमारा सम्मान अभियान की शुरुआत करने चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ शनिवार सुबह 9.30 बजे बीकानेर पहुंचे। 11.45 बजे उनके दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है। बीकानेर में आयोजित समारोह में देश के 500 आकांक्षी ब्लॉकों में न्याय सहायक कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। न्याय सहायक कानून मंत्रालय की ओर से जन सेवा जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत आकांक्षी ब्लॉकों और जिलों में घर-घर कानूनी सेवाओं और समाधानों की जानकारी पहुंचाएंगे। यहां महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के हॉल में अभियान की शुरुआत के समारोह में मुख्य अतिथि सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने की। समारोह में चीफ जस्टिस ऑफ़ राजस्थान मनिंदर मोहन श्रीवास्तव, राजस्थान सरकार के कानून मंत्री जोगाराम और विश्वविद्यालय के कुलपति मनोज दीक्षित अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सबसे पहले बटन दबाकर डॉ चंद्रचूड़ और कानून मंत्री मेघवाल ने अभियान का आगाज किया। कार्यक्रम में जिला मजिस्ट्रेट देवेंद्र शर्मा समेत तमाम न्यायिक अधिकारी और जिलेभर के अधिवक्ता समारोह में शामिल हुए है।