Saturday, October 12, 2024
HomeBikanerखेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से काश्तकार की मौत

खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से काश्तकार की मौत

bc
bikanernews

खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से काश्तकार की मौत

बीकानेर। छत्तरगढ़ तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत सतासर के खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से एक काश्तकार की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, किसान इकबाल खां के खेत में सिचाई के लिए बनी पानी की डिग्गी में गिरने से काश्तकार राजूसिह निवासी मोतीगढ़ की मौत हो गई। इसकी सूचना को मिलने पर हेड कांस्टेबल रामचरण मीना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर पानी की डिग्गी से काश्तकार राजूसिंह का शव बाहर निकलवाया।

- Advertisment -

Most Popular