लापरवाही से गाड़ी चलाकर टक्कर मारी, महिला की मौत
बीकानेर न्यूज़। श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव ठुकरियासर में अपने खेत से घर लौट रही एक महिला को सड़क पर पीछे से एक गाड़ी चालक ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। महिला के भतीजे ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
परिवादी 45 वर्षीय ओमनाथ पुत्र गोपालनाथ सिद्ध निवासी ठुकरियासर ने पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह उसकी काकी बरजा देवी खेत से घर लौट रही थी। सड़क पर गांव से कुछ दूर पहले ही आड़सर बास निवासी भरत पुत्र लालचंद सिद्ध ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गई। घायल को परिजन बीकानेर ले गए जहां ईलाज के दौरान पीबीएम में सोमवार को ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कार्यवाहक एसएचओ मलकित सिंह को सौंप दी है।