किसान की कार से दिनदहाड़े तीन लाख रुपए पार
बीकानेर न्यूज़। खाजूवाला. कस्बे में चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि अब दिनदिहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अज्ञात चोर गिरोह रैकी करने के बाद वारदातों को अंजाम देते हैं। सोमवार को भरी दोपहरी में एक किसान की कार से 3 लाख रुपए चोरी हो गए।ग्राम पंचायत गुल्लूवाली के चक 28 केजेडी निवासी किसान काशीराम चांदोरा ने बताया कि वह एसबीआई शाखा से अपने खाते से तीन लाख रुपए निकालकर लाया था और अपनी गाड़ी में रख दिए थे। इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ सहू मार्केट स्थित एक रजाई गद्दे की दुकान पर रुका। रजाई का भुगतान करने के बाद जब वह पांच मिनट बाद कार में वापस आया, कार की आगे की सीट पर रखी रुपए की थैली गायब थी।
किसान काशीराम ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। एएसआई श्रवण कुमार मौके पर पहुंचे और घटना स्थल के आस-पास तथा मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। सीसीटीवी फुटेज में एसबीआई शाखा से मुख्य बाजार तक दो संदिग्ध युवक दिखे, जो किसान की गाड़ी का पीछा कर रहे थे। फिलहाल खाजूवाला पुलिस सीसीटीवी फुटेज जुटाकर उनकी पहचान करने में जुटी है। पीड़ित किसान ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से कस्बे में दिनदिहाड़े चोरी की वारदातों को लेकर लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है।