जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की, केस दर्ज
बीकानेर न्यूज़। एक युवक के साथ मारपीट करने व उसे जातिसूचक गालियां देने का मामला दर्ज हुआ है। शेरुणा थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधासर निवासी 55 वर्षीय भागुराम पुत्र मालाराम मेघवाल ने इसी गांव के करणी सिंह पुत्र छगन सिंह के खिलाफ आरोप लगाए है।
परिवादी ने पुलिस को बताया कि 20 मई की सुबह 8 बजे आरोपी ने गांव की आम गुवाड़ में उसे जातिसूचक गालियां देते हुए उससे मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ निकेत पारीक को दी है।