Saturday, October 12, 2024
HomeBikanerबीकानेर: युवती को शादी का झांसा व ब्लैकमेल कर किया बलात्कार, दी...

बीकानेर: युवती को शादी का झांसा व ब्लैकमेल कर किया बलात्कार, दी वीडियो वायरल करने की धमकी

bc
bikanernews

बीकानेर: युवती को शादी का झांसा व ब्लैकमेल कर किया बलात्कार, दी वीडियो वायरल करने की धमकी

बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। युवती ने आरोप लगाते हुए बताया की युवक ने बातो में उलझा कर उससे दोस्ती की और शादी का झांसा देकर उससे रेप किया । इसी दौरान आरोपी ने पीडि़ता के अश्लील वीडियो बना लिए और उसे धमकाया कि उसने किसी को भी मामले की जानकारी दी तो वह ये वीडियो वायरल कर देगा। युवती श्रीगंगानगर के एक गांव की रहने वाली है।

वह श्रीगंगानगर में एक पेइंग गेस्ट हाउस में रहती है। युवती ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि कुछ दिन पहले उसकी दोस्ती केसरीसिंहपुर इलाके के एक गांव में रहने वाले युवक से हो गई। युवक ने उससे कुछ दिन तक दोस्ती रखी। इसी दौरान सात अप्रैल को उसने युवती को विश्वास में लिया और कहा कि वह उससे शादी कर लेगा। युवती ने युवक की बातों पर विश्वास कर लिया और आरोपी ने उससे रेप कर लिया। आरोपी ने उसके वीडियो बना लिए और किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। उसकी धमकी से परेशान होकर उसने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। जांच अधिकारी पुरानी आबादी एसएचओ गोविंदसिंह ने बताया कि युवक के युवती से दोस्ती कर उसे बातों में उलझाने और शादी का झांसा देकर उससे रेप करने का मामला सामने आया है। मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisment -

Most Popular