चोरों के हौसले बुलंद, शादी समारोह में आए व्यक्ति की बाइक चोरी
नोखा। शहर में दुपहिया वाहन चोरों के आगे पुलिस बेबस नजर आ रही है। बेखौफ चोर आए दिन कहीं ना कहीं से बाइक चोरी कर रहे हैं, लेकिन पुलिस उनको पकड़ने में विफल साबित हो रही है। पुलिस पुरानी बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा कर पाती, इससे पहले ही फिर से एक बाइक चोरी हो गई है। बुधवार को इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई। इसमें भूरा चौक निवासी ब्रह्मदेव पुत्र कालूराम सेवग ने बताया कि 22 अप्रेल की रात्रि करीब साढ़े आठ बजे वह बाइक से सदर बाजार, बंशी भवन में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। वहां उसने बाइक बाहर खड़ी की थी। करीब सवा घंटे बाद वापस आकर उसने बाइक संभाली तो गायब मिली, उसे इधर-उधर काफी तलाश करने पर भी नहीं मिली। उसकी बाइक चोरी हो गई।
Related