Saturday, October 12, 2024
HomeBikanerभीषण सड़क हादसा, बस से टकराई जीप, एक व्यक्ति की मौत,2 लोग...

भीषण सड़क हादसा, बस से टकराई जीप, एक व्यक्ति की मौत,2 लोग गंभीर घायल

bc
bikanernews

भीषण सड़क हादसा, बस से टकराई जीप, एक व्यक्ति की मौत,2 लोग गंभीर घायल

चूरू के राजलदेसर थाना क्षेत्र के एनएच-11 पर शुक्रवार दोपहर जीप निजी बस से पीछे से टकरा गई। हादसे में जीप में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो व्यक्ति घायल हो गए। हादसे के बाद मौजूद लोगों ने घायलों को निजी वाहन से राजलदेसर के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने एक घायल को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो घायलों का इलाज किया गया। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया।

पुलिस के अनुसार राजलदेसर में नेशनल हाईवे-11 पर निजी बस के पीछे से जीप की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप के परखचे उड़ गए। उसमें रखे प्याज के कट्टे सड़क पर बिखर गए। हादसे में जीप में सवार रूघाराम और शीशपाल गंभीर घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। जीप में सवार कानाराम की मौके पर ही मौत हो गई। जिसका शव पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

 

- Advertisment -

Most Popular