खाटूश्यामजी का लक्खी मेला आज से
बीकानेर। खाटूश्यामजी के 11 दिवसीय वार्षिक लक्खी मेले का आगाज सोमवार से होगा। खाटू नगरी में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की गणना पहली बार एआइ तकनीक से होगी। मंदिर कमेटी वप्रशासन का दावा है कि इस नई व्यवस्था से 10 लाख की भीड़ जुटने पर भी भक्त अधिकतम एक घंटे में श्याम बाबा के दीदार कर सकेंगे। कम भीड़ होने पर इससे भी कम समय लगेगा।
खाटू नगरी में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की गणना पहली बार एआई तकनीक से होगी। मंदिर कमेटी व प्रशासन का दावा है कि इस नई व्यवस्था से 10 लाख की भीड़ जुटने पर भी भक्त अधिकतम एक घंटे में श्याम बाबा के दीदार कर सकेंगे। कम भीड़ होने पर इससे भी कम समय लगेगा।
Related