Thursday, September 12, 2024
HomeBikanerग्रामीण क्षेत्र में बिक रहे अवैध नशे और बढ़ रही चोरी की...

ग्रामीण क्षेत्र में बिक रहे अवैध नशे और बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर हुई महापंचायत, लिए अहम फैसले चोरी और नशे पर लगेगा अंकुश

Facility to make card at office or home available

ग्रामीण क्षेत्र में बिक रहे अवैध नशे और बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर हुई महापंचायत, लिए अहम फैसले चोरी और नशे पर लगेगा अंकुश

बीकानेर न्यूज़। ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रही चोरी की वारदातों और युवा पीढ़ी को गर्दिश में ले जा रहे अवैध नशे को लेकर रोझा,फुलदेसर,सहनीवाला,उदाना व काकड़वाला ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने रविवार को रोझा बस स्टैंड एक महापंचायत का आयोजन कर नशे और चोरी की वारदातों के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए कई अहम फैसले लिए। विगत दिनों रोझा गांव में हरियाणा पलवल क्षेत्र के बावरी गैंग द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसे ग्रामीणों ने सजकता दिखाते हुए 20-25 किलोमीटर तक रात्रि में चोरों का पीछा कर बड़ी मस्कत के बाद चार चारों को पड़कर पुलिस प्रशासन के हवाले किया था। इसी सजगता के चलते ग्रामीणों ने महापंचायत बुलाकर गांव,चक-ढाणियों में आए दिन फेरी लगाकर समान बेचने वाले बाहर के लोगों द्वारा रेंकी कर रात्रि को चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है जिसको लेकर फैसला लिया गया कि ग्राम पंचायत में बाहर से आकर समान बेचने वाले लोगों की आईडी चेक कर पूरी तरह उनकी जानकारी लेकर ही समान बेचने की अनुमति दी जाए। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति लगे तो उसे तुरंत पुलिस प्रशासन के हवाले किया जाए। इस कार्य के लिए अलग-अलग ग्राम पंचायत में कमेटी बनाई गई है कमेटी के साथ-साथ संपूर्ण जागरूक नागरिक इसका सहयोग करेंगे। दूसरा निर्णय महापंचायत में क्षेत्र में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को लेकर चिंता जाहिर की और उसके रोकथाम के लिए भी अहम फैसले लिए गए। महापंचायत में उपस्थित लूणकरणसर सीओ नरेंद्र कुमार पुनिया व थानाधिकारी गणेश बिश्नोई ने ग्रामीणों से कहा कि आप लोगों की सतर्कता ही चोरी और बढ़ते नशे को रोकने में महत्वपूर्ण साबित होंगी । सीओ पुनिया ने महापंचायत में संबोधित करते हुए लिए के निर्णय पर प्रशंसा जाहिर की और चोरी या अवैध रूप से बिक रहे नशे की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को देने की बात कही और आश्वासन दिया कि ऐसी गतिविधियों पर तुरंत उचित कार्रवाई कर अंकुश लगाने का काम किया जाएगा। सीआई बिश्नोई ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बिक रहे नसे से युवा पीढ़ी अंधकार की ओर है इसे रोकने के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा अगर किसी को भी लगे कि यहां अवैध नसे सहित अन्य अवैध गतिविधियां हो रही है तो वह तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना करें आप सब के सहयोग से ऐसी अवैध गतिविधियों पर हर संभव अंकुश लगेगा। इसी के साथ महापंचायत में ग्राम पंचायत के मुख्य स्थानों पर उचित लाइट व्यवस्था व सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी निर्णय लिया गया जो ग्राम पंचायत द्वारा जल्द ही पूर्ण किया जाएगा। महापंचायत में सैकड़ो ग्रामीणों ने ग्रामीण क्षेत्र में अवैध नशे ओर बिना पहचान बाहरी व्यक्तियों को अपने-अपने क्षेत्र में बगैर आईडेंटिफाई किये नहीं घुसने देने की शपथ ली। आयोजित महापंचायत में ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments