घर में सोते रहे परिजन गायब हो गई युवती, दो युवकों पर भगा ले जाने का आरोप
बीकानेर। युवती को भगा ले जाने का मामला सामने आया है। मामला सेरूणा थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में युवती के पिता ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार युवती के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि एक माह पहले उसके खेत में हरियाणा के दो लड़के काम करने आए थे। दोनों लड़कों ने काम किया और चले गए। दोनों 15 मई की रात को परिवादी के खेत पर आए और रात को रूकने के लिए जगह देने की बात कही। परिवार जब सुबह उठा तो पाया कि दोनों लड़के व उसकी बेटी घर से गायब है। उसने तलाश का प्रयास किया परंतु कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।