बीकानेर में भाजपा नेता के घर से मोबाइल उठा ले गया चोर, लोगों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले

बीकानेर में भाजपा नेता के घर से मोबाइल उठा ले गया चोर, लोगों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले

बीकानेर। इन दिनों शहर में मोबाइल छीनकर ले जाने की घटनाएं बढ़ रही है। गली-गली घूमकर सामान बेचने वालों से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि ये मौका पाकर आपके घर में चोरी या छिना झपट्टी कर गले में पहना सोने का आईट्म छीन ले जा सकते है। ऐसी ही एक घटना भाजपा नेता व पूर्व मंडल अध्यक्ष जेपी व्यास के घर पर हुई। जब गली-गली घूमकर साडिय़ां बेचने वाला एक युवक साड़ी दिखाने के लिए व्यास के घर में घुसा और व्यास की पत्नी का मोबाइल चोरी कर फरार हो गया।

लेकिन घटना का तुरंत पता चलने पर व्यास के घर मौजूद लोगों ने पीछा कर चोर को पकड़ लिया और मोबाइल बरामद किया। उसके बाद उस युवक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। लॉयन एक्सप्रेस अपने पाठकों से अपील करता हैं कि ऐसे गली-गली घूमकर सामान बेचने वालों से सावधान रहें, खासकर वे परिवार जिनके घर में दिन में महिलाएं अकेली रहती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
रोजाना पुदीना का सेवन करने से कुछ लोगों में सीने में जलन की समस्या हो सकती है गर्मियों में आपको तरोताजा रखेगा मटके का पानी, पेट की गर्मी करेगा शांत, 5 फायदे जानकर बंद कर देंगे फ्रिज चिया सीड्स चिया पौधे (Salvia hispanica) से प्राप्त होते हैं। इन्हें हिंदी में चिया के बीज भी कहा जाता है। आचार्य बालकृष्ण ने बताया गजब का घरेलू उपाय रामनवमी के दिन तुलसी पूजा करना शुभ क्यों माना जाता है? शीतला सप्तमी कल, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और उपाय महाकुंभ भगदड़ में 35 से 40 मौतें Ram Navami and Ram Mandir – Quotes, Images & Posters इस दिन लग रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, भूलकर भी न करें ये काम राम मंदिर के बारे में 10 रोचक तथ्य जो आपको जानना जरूरी है।