बीकानेर सहित राजस्थान के 27 जिलों में आज आंधी-बारिश की चेतावनी
बीकानेर न्यूज़। बीकानेर, जयपुर, अजमेर, और कोटा संभाग के कई शहरों में शनिवार रात तेज आंधी के साथ बारिश हुई। बारिश से तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम के बदलाव के बाद तापमान सामान्य से भी नीचे आ गया। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि आंधी-बारिश का यह दौर आज और कल भी प्रदेश के कई हिस्सों में रहने की संभावना है।
बीकानेर में शनिवार रात को मौसम बदलने के बाद तेज आंधी चली। इसके कुछ देर बाद कई जगह तेज बारिश हुई। आंधी-बारिश के कार बीकानेर के कई हिस्सों में बिजली भी गुल हो गई।बीकानेर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र श्री डूंगरगढ़,नोखा,लूणकरणसर,श्री कोलायत में भी आंधी के साथ कही-कही बरसात हुई। इससे पहले बीकानेर में शुक्रवार को भी हल्की बारिश हुई थी। दिन में तेज गर्मी के कारण अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।