नोखा में नवली गेट पर अंडरब्रिज बनाने के जल्द शुरू होगा काम। पालिका चेयरमैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया निर्णय जल्द जारी होगी एनओसी।
बीकानेर न्यूज़। 27 जनवरी 2024 : नोखा नगर पालिका में शुक्रवार को पालिका चेयरमैन नारायण झंवर की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में कस्बे के नवलीगेट पर रेलवे की ओर से प्रस्तावित अंडरब्रिज निर्माण के लिए एनओसी जारी करने का निर्णय लिया गया। पालिका चैयरमेन नारायण झंवर ने बताया कि इस मामले को लेकर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, पालिका में नेता प्रतिपक्ष आसकरण भट्टड़, पूर्व पालिका अध्यक्ष डॉ. सीताराम पंचारिया, पूर्व पार्षद देवकिशन चांडक, रामेश्वरी विश्नोई, जेठुसिंह राजपुरोहित, जगदीश मांझु के साथ चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि नवली गेट रेलवे क्रॉसिंग बंद किए जाने से कस्बे के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, इसलिए नवली गेट पर अंडरब्रिज बनाए जाने से आमजन को ट्रेफिक जाम की समस्या से नहीं जुझना पड़ेगा और शहर के आवागमन की स्थिति सुगम रहेगी। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि कस्बे के नवली गेट पर अंडर ब्रिज बनाने के लिए एनओसी जारी कर दी जाए।