बीकानेर: बस और बाइक की टक्कर, एक की मौत, एक घायल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

बीकानेर के देशनोक थाना क्षेत्र में बस और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर पलाना पुलिया के पास हुआ।

Jun 22, 2025 - 08:43
 0
बीकानेर: बस और बाइक की टक्कर, एक की मौत, एक घायल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती
Bikaner: Bus and bike collide, one dead, one injured

बीकानेर: बस और बाइक की टक्कर, एक की मौत, एक घायल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

 
बीकानेर। जिले के देशनोक थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। शनिवार शाम पलाना पुलिया के पास एक बस और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद राहगीरों की सूचना पर देशनोक पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए देशनोक सीएचसी पहुंचाया।
 
घायल की स्थिति गंभीर होने पर उसे बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रैफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं मृतक के शव को देशनोक सीएचसी की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, और पहचान के प्रयास जारी हैं।