बीकानेर: खेत में सोता रहा परिवार, रात को जेवरात और 20 हजार की नकदी लेकर 16 वर्षीय नाबालिग लापता
बीकानेर: खेत में सोता रहा परिवार, रात को जेवरात और 20 हजार की नकदी लेकर 16 वर्षीय नाबालिग लापता
बीकानेर।
जिले के गजनेर थाना क्षेत्र से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। परिजनों का आरोप है कि लड़की जाते समय घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और हजारों रुपये की नकदी भी अपने साथ ले गई है।
क्या है पूरा मामला?
गजनेर थाने में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के अनुसार, घटना 10 जनवरी की रात की है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ रात को खेत में सोया हुआ था। 11 जनवरी की सुबह जब उनकी आंख खुली, तो उन्होंने देखा कि उनकी दूसरे नंबर की बेटी, जिसकी उम्र करीब 16 साल है, वहां मौजूद नहीं थी।
अलमारी से गायब मिले गहने और पैसे
बेटी को गायब पाकर परिजनों ने तुरंत आसपास के इलाके में और पड़ोसियों से पूछताछ की, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद, जब परिजनों ने घर जाकर सामान की जांच की, तो उनके होश उड़ गए। परिवादी के मुताबिक, घर की अलमारी से एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी चांदी की पाजेब, एक नोजपिन (नाक की बाली) और 20,000 रुपये की नकद राशि गायब थी।
पुलिस जांच में जुटी
परिजनों ने अंदेशा जताया है कि उनकी नाबालिग बेटी ही यह सारा सामान और नकदी लेकर कहीं चली गई है। हताश परिजनों ने गजनेर थाने में पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और नाबालिग लड़की की तलाश के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है
digeshbapeu