रेडियो की सुनहरी यादें “ कार्यक्रम 25 जनवरी को अपराह्न 4.15 बजे महाराजा नरेन्द्रसिंह ऑडिटोरियम में होगा

रेडियो की सुनहरी यादें “ कार्यक्रम 25 जनवरी को अपराह्न 4.15 बजे महाराजा नरेन्द्रसिंह ऑडिटोरियम में होगा

“ रेडियो की सुनहरी यादें “ कार्यक्रम 25 जनवरी को अपराह्न 4.15 बजे महाराजा नरेन्द्रसिंह ऑडिटोरियम में होगा ।

कार्यक्रम संयोजक इकरामुदीन कोहरी ने बताया कि- सदभावना संगीत कला केंद्र ,बीकानेर की तरफ़ से 
देश के जाने-माने रेडियो श्रोता स्वर्गीय छगनलाल बीकानेरी (खड़गावत)की यादों को चिरस्थायी बनाने और आकाशवाणी के नब्बे वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आकाशवाणी श्रोता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।।

कार्यक्रंम सह संयोजक कुशालचंद लखोटिया ने बताया कि नरेन्द्रसिंह ऑडिटोरियम, नागरी भण्डार, फोर्ट स्कूल के पास बीकानेर में 25 जनवरी रविवार की अपराह्न 4.15 बजे यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।

आयोजन समिति के राजकुमार खड़गावत ने बताया कि रेडियो से जुड़ी पुरानी भूली-बिसरी यादों को जीवंत करते हुवे आकाशवाणी श्रोता सम्मेलन  - रेडियो की सुनहरी यादें - कार्यक्रम किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में रेडियो सुनने के साथ फ़रमाइश भेजने वाले पुराने श्रोता रेडियो प्रेमी अपने मन की बात इस कार्यक्रम में साझा करेंगे ।
आप सभी रेडियो श्रोता और रेडियो प्रेमी आमंत्रित है ।
आयोजक - आकाशवाणी श्रोता सम्मेलन “ रेडियो की सुनहरी यादें “ बीकानेर
समन्वयक- राजाराम स्वर्णकार 9314754724
संयोजक - इकरामुदीन कोहरी 8209323371
सह संयोजक- खुशालचंद लखोटिया 637764593
आयोजन समिति-राजकुमार खड़गावत
9351375319