बीकानेर में लिव-इन में रह रहे प्रेमी–प्रेमिका ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, पढ़े खबर 

बीकानेर में लिव-इन में रह रहे प्रेमी–प्रेमिका ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, पढ़े खबर 
bikaner news
 
बीकानेर में लिव-इन में रह रहे प्रेमी–प्रेमिका ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, पढ़े खबर 
 
बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले से बड़ी और दुखद खबर सामने आई है। बज्जू थाना इलाके में लिव-इन में रह रहे प्रेमी–प्रेमिका ने फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आशंका है कि युवती की शादी कहीं और तय होने और दोनों पर बनाए जा रहे दबाव के चलते यह कदम उठाया गया।
 
रातभर कमरे से आती रही गानों की आवाज
जानकारी के अनुसार शनिवार रात कमरे से तेज आवाज में मोबाइल पर गाने चलने की आवाज आ रही थी। परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। रविवार सुबह जब दोनों को जगाने परिजन पहुंचे तो कमरे में दोनों के शव फंदे से लटके हुए मिले।
 
7–8 महीने से साथ रह रहे थे
बज्जू थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रकाश (21) और करिश्मा (20) के रूप में हुई है। दोनों जोगी कालबेलिया समाज से हैं और जुलाई से लिव-इन में साथ रह रहे थे। इससे पहले वे कहीं और रहते थे।
 
FSL टीम ने जुटाए साक्ष्य
थानाधिकारी के अनुसार, पुलिस के पहुंचने से पहले परिजनों ने शवों को फंदे से नीचे उतार दिया था। ऐसे में एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने जांच के लिए साक्ष्य एकत्र किए। दोनों शवों का बज्जू उप जिला चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है।
 
आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम के बाद
परिजनों ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट सौंप दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी। पूरे मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है।
 
शादी का दबाव बताया जा रहा कारण
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, करिश्मा का रिश्ता किसी अन्य युवक से तय हो गया था और वह किसी और से शादी नहीं करना चाहती थी। इसी को लेकर उस पर लगातार पारिवारिक दबाव बनाए जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि, पुलिस सभी तथ्यों की तस्दीक कर रही है।