बीकानेर: देर रात दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक–पिकअप की टक्कर में युवक की मौत
बीकानेर: देर रात दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक–पिकअप की टक्कर में युवक की मौत
बीकानेर। लूणकरणसर में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना एसडीएम कार्यालय के पास सर्विस रोड पर हुई, जो कस्बे की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक मानी जाती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात करीब 11 बजे बाइक और पिकअप की आमने–सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही लूणकरणसर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस कांस्टेबल रामकुमार ने बताया कि मृतक की पहचान चुन्नीलाल पुत्र तेजाराम, निवासी माड़िया, तहसील नोखा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक नोखा से लूणकरणसर आया हुआ था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लूणकरणसर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं, हादसे में शामिल पिकअप वाहन को सीज कर दिया गया है और चालक की जानकारी जुटाई जा रही है। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की जा रही है, हालांकि अब तक कोई फुटेज हाथ नहीं लगा है। दुकानों के खुलने के बाद पुलिस आगे की छानबीन करेगी।
मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
digeshbapeu