Trending News: विवादों में एलन मस्क की AI “गर्लफ्रेंड”, बिना शर्माए उतार रही कपड़े, अब “बॉयफ्रेंड” भी लॉन्च करने की तैयारी
एलन मस्क के AI चैटबॉट Grok के नए फीचर “Companion” में एनी और बैड रूडी के अश्लील व गालीगलौज वाले व्यवहार से बवाल, जानें पूरी खबर।

Trending News: विवादों में एलन मस्क की AI “गर्लफ्रेंड”, बिना शर्माए उतार रही कपड़े, अब “बॉयफ्रेंड” भी लॉन्च करने की तैयारी
XAI : बीकानेर। दुनिया के सबसे चर्चित टेक उद्यमी एलन मस्क एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार वजह बनी है उनकी कंपनी xAI का नया फीचर — Grok Companion। Grok नामक AI चैटबॉट में जोड़े गए दो एनिमेटेड अवतारों ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। Elon Musk's AI "girlfriend"
एक अवतार “एनी” नाम की लड़की का है, जो खुद को यूजर्स की गर्लफ्रेंड बताकर छोटे कपड़ों में फ्लर्ट करती है और बातचीत के दौरान कपड़े उतारने तक के संकेत देती है। वहीं, दूसरा अवतार “बैड रूडी” नामक एक पांडा का है, जो गालीगलौज करता है और बदतमीजी से बात करता है।
क्या है पूरा मामला?
Grok AI के इस नए फीचर में एनी और बैड रूडी नामक दो कंपेनियन हैं।, एनी यूजर्स से अश्लील बातचीत करती है और ऐप पर खुद को वर्चुअल गर्लफ्रेंड के रूप में पेश करती है।, बैड रूडी गुस्से में बात करता है और यूजर्स को गालियां देता है। Elon Musk's AI "girlfriend"
क्यों हो रहा है विरोध?
कई सामाजिक संगठनों और ऑनलाइन प्लेटफार्म्स ने इस फीचर पर आपत्ति जताई है।, नेशनल सेंटर ऑन सेक्सुअल एक्सप्लॉइटेशन ने आरोप लगाया है कि ऐसे AI फीचर समाज में गलत संदेश दे रहे हैं।, महिलाओं की छवि को नुकसान पहुंचाने और युवाओं पर गलत असर डालने का आरोप भी लगाया जा रहा है।
एलन मस्क की चुप्पी:
फिलहाल एलन मस्क या उनकी टीम की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इससे पहले भी Grok AI नाजी और हिटलर जैसे मुद्दों पर बयान देकर विवादों में रह चुका है। Elon Musk's AI "girlfriend"
What's Your Reaction?






