बड़ी खबर: सरेआम गुंडागर्दी, घर में घुसकर हमला, CCTV में कैद वारदात

बड़ी खबर: सरेआम गुंडागर्दी, घर में घुसकर हमला, CCTV में कैद वारदात
बड़ी खबर: सरेआम गुंडागर्दी, घर में घुसकर हमला, CCTV में कैद वारदात

 बड़ी खबर: सरेआम गुंडागर्दी, घर में घुसकर हमला, CCTV में कैद वारदात

खाजूवाला (बीकानेर)।
खाजूवाला कस्बे के वार्ड नंबर 1 में गुरुवार देर रात सरेआम गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए करीब आधा दर्जन बदमाशों ने एक घर पर धावा बोल दिया। उस समय घर के सदस्य सो रहे थे, जिन पर आरोपियों ने अचानक हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने लाठी-डंडों से घर के सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं, आरोपियों ने कैंपर गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। इस पूरी घटना का वीडियो पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो अब सामने आया है।

पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि हमले के दौरान दो महिलाओं के कपड़े भी फाड़े गए। प्रारंभिक जानकारी में यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही खाजूवाला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने पीड़ितों से जानकारी जुटाकर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है, वहीं पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।