शिखर धवन ने गर्लफ्रेंड से की सगाई, फरवरी में शादी की अटकलें तेज
शिखर धवन ने गर्लफ्रेंड से की सगाई, फरवरी में शादी की अटकलें तेज
शिखर धवन ने गर्लफ्रेंड से की सगाई, फरवरी में शादी की अटकलें तेज
बीकानेर न्यूज़। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने सोमवार को अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ सगाई की घोषणा की। धवन ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा— “मुस्कान से लेकर सपनों तक, सब कुछ साझा करते हुए। हमारी सगाई पर मिले प्यार और आशीर्वाद के लिए आभारी हूं। हम हमेशा के लिए एक-दूसरे का साथ चुन रहे हैं।” धवन और सोफी पिछले काफी समय से रिलेशनशिप में थे और मई 2025 में इसे सार्वजनिक किया था। पिछले साल दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दोनों साथ नजर आए थे। एक मीडिया कॉन्क्लेव में भी धवन ने "दूबारा प्यार मिलने” की बात इशारों में कही थी। IPL में पंजाब किंग्स के मैचों के दौरान भी सोफी को धवन को सपोर्ट करते देखा गया।
सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं। जब वह धवन से मिली थी तब UAE में जॉब करती थी। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वह अमेरिका की फाइनेंशियल सर्विस कंपनी नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉरपोरेशन में सेकेंड वाइस प्रेसिडेंट (प्रोडक्ट कंसल्टेंट) के पद पर कार्यरत रही हैं। उन्होंने आयरलैंड के लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। शुरुआती शिक्षा उन्होंने कैसलरॉय कॉलेज से पूरी की। सोफी, धवन के इंस्टाग्राम पर आने वाले कई मजेदार वीडियो में भी नजर आती रहती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की मुलाकात यूएई में हुई थी। धवन और सोफी शाइन फरवरी में शादी कर सकते हैं।
digeshbapeu