ईरान से व्यापार करने वाले देशों पर ट्रम्प का 25% टैरिफ, भारत पर कुल टैरिफ 75% होने की आशंका
ईरान से व्यापार करने वाले देशों पर ट्रम्प का 25% टैरिफ, भारत पर कुल टैरिफ 75% होने की आशंका
बीकानेर न्यूज़। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान के साथ कारोबारी रिश्ते रखने वाले देशों पर 25% नया टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। ट्रम्प ने यह घोषणा सोमवार रात अपने प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर की। हालांकि व्हाइट हाउस की ओर से अभी इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं हुई है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब ईरान में सरकार-विरोधी प्रदर्शनों का दौर जारी है और अब तक 600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
आर्थिक संकट के कारण ईरान की करेंसी रियाल की कीमत ऐतिहासिक रूप से गिरकर लगभग शून्य के बराबर हो चुकी है भारतीय मुद्रा में 1 रियाल = 0.000079 रुपए रह गया है। अमेरिका पहले से ही ईरान पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा चुका है ईरान के प्रमुख व्यापारिक साझेदार — चीन, UAE और भारत। रॉयटर्स के अनुसार, ईरान से व्यापार करने वाले देशों में प्रमुख रूप से— चीन,संयुक्त अरब अमीरात (UAE),भारत शामिल हैं। नए टैरिफ का सीधा असर इन देशों के अमेरिका के साथ व्यापार पर पड़ सकता है।
भारत पर पहले से 50% टैरिफ लागू, अमेरिका भारत पर पहले ही कुल 50% टैरिफ लगा चुका है— 25% रेसिप्रोकल टैरिफ, 25% रूस से तेल आयात को लेकर दंडात्मक टैरिफ। यदि ईरान से व्यापार के कारण 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाता है तो भारत पर कुल टैरिफ 75% हो जाएगा। इस भारी टैरिफ का असर भारतीय निर्यात पर स्पष्ट रूप से पड़ रहा है।
आज ट्रेड डील पर भारत–अमेरिका वार्ता
भारत चाहता है कि— वर्तमान 50% टैरिफ घटाकर 15% किया जाए। रूस के तेल आयात पर लगे 25% अतिरिक्त पेनल्टी को पूरी तरह समाप्त किया जाए टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आज। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट बुधवार को यह तय करेगा कि ट्रम्प टैरिफ लगाने के अधिकार को कितना सीमित कर सकता है।
ट्रम्प का दावा है कि अधिकार सीमित होने पर— अमेरिका को "भारी आर्थिक संकट" झेलना पड़ेगा। पहले वसूले गए टैरिफ वापस करना "लगभग असंभव" होगा। भुगतान की प्रक्रिया तय करने में "सालों" लग सकते हैं. ईरान की अर्थव्यवस्था— कौन करता है व्यापार? वर्ल्ड बैंक (2022) के आंकड़ों के अनुसार— ईरान का कुल व्यापार (2022): 140 अरब डॉलर ,निर्यात: 80.9 अरब डॉलर, आयात: 58.7 अरब डॉलर, ईरान क्या निर्यात करता है?, कच्चा तेल, पेट्रोलियम उत्पाद ,प्राकृतिक गैस ,पेट्रोकेमिकल्स, स्टील, तांबा, खनिज व कृषि उत्पाद। ईरान किन चीजों का आयात करता है? मशीनरी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दवाएं, औद्योगिक कच्चा माल
digeshbapeu