बीकानेर : पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, मामला दर्ज
बीकानेर : पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, मामला दर्ज
बीकानेर : पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, मामला दर्ज
बीकानेर न्यूज़। जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। थाना क्षेत्र के 445 आरडी इलाके में पिकअप वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा 12 जनवरी की शाम करीब 7:30 बजे के आसपास हुआ। इस संबंध में चक 1 एसएलडी निवासी किशनलाल पुत्र हरीराम जाट ने पिकअप चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।
प्रार्थी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई बाइक पर कहीं जा रहा था। इसी दौरान पिकअप चालक ने तेज व लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर चोटें आने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
digeshbapeu