बीकानेर रोडवेज को मिली 5 नई बसों की सौगात, जल्द बेड़े में जुड़ेंगी 20 और बसें; जयपुर-दिल्ली के यात्रियों को मिलेगी राहत

बीकानेर रोडवेज को मिली 5 नई बसों की सौगात, जल्द बेड़े में जुड़ेंगी 20 और बसें; जयपुर-दिल्ली के यात्रियों को मिलेगी राहत
बीकानेर रोडवेज को मिली 5 नई बसों की सौगात, जल्द बेड़े में जुड़ेंगी 20 और बसें; जयपुर-दिल्ली के यात्रियों को मिलेगी राहत

बीकानेर रोडवेज को मिली 5 नई बसों की सौगात, जल्द बेड़े में जुड़ेंगी 20 और बसें; जयपुर-दिल्ली के यात्रियों को मिलेगी राहत

बीकानेर। राजस्थान रोडवेज अपने पुराने गौरव को वापस पाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में बीकानेर आगार (Depot) के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। बीकानेर डिपो को मुख्यालय से 5 नई बसों की सौगात मिली है। इन बसों के आने से न केवल रोडवेज के बेड़े में इजाफा हुआ है, बल्कि यात्रियों के लिए सफर अब और भी आरामदायक होने वाला है।

इन रूटों पर दौड़ेंगी नई बसें रोडवेज सूत्रों के मुताबिक, इन नई बसों का संचालन आगामी सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा। इन्हें मुख्य रूप से लंबी दूरी के रूटों पर लगाया जाएगा। इससे बीकानेर से जयपुर, जोधपुर और दिल्ली जैसे प्रमुख शहरों का सफर करने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नई बसें यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं। इनमें:

  • आरामदायक सीटें (Comfortable Seats)

  • बेहतर सस्पेंशन (ताकि झटके कम लगें)

  • सुरक्षित यात्रा के आधुनिक इंतजाम मौजूद हैं।

जल्द ही 20 और नई बसें जुड़ेंगी खुशखबरी यहीं खत्म नहीं होती। राजस्थान रोडवेज राज्य भर में 445 नई 'थ्री-बाई-टू' बसें अनुबंध (Contract) आधार पर शामिल करने जा रहा है, जिसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें से बीकानेर आगार को 20 नई बसें मिलेंगी। बीकानेर आगार की मुख्य प्रबंधक इन्द्रा गोदारा ने बताया कि 5 बसें मिल चुकी हैं जिन्हें जल्द ही रूट पर रवाना किया जाएगा। नई बसों के आने से:

  1. बसों की फ्रीक्वेंसी बढ़ेगी।

  2. समयबद्ध संचालन सुनिश्चित होगा।

  3. बंद पड़े पुराने रूटों पर फिर से बसें चलाई जा सकेंगी।

  4. जिन रूटों पर निजी बसों का दबदबा है, वहां यात्रियों को रोडवेज का बेहतर विकल्प मिलेगा।