गोचर भूमि बचाने को लेकर रंगा मंडल की अहम बैठक सम्पन्न

गोचर भूमि बचाने को लेकर रंगा मंडल की अहम बैठक सम्पन्न

गोचर भूमि बचाने को लेकर रंगा मंडल की अहम बैठक सम्पन्न

बीकानेर। आज रंगा मंडल, मुरलीधर व्यास कॉलोनी में धूणी स्थल पर गोचर भूमि संरक्षण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भोमराज जी घाट ने की।

इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने 27 जनवरी को कलेक्टर परिसर में प्रस्तावित धरने में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की, ताकि गोचर भूमि को बचाने के लिए सामूहिक और प्रभावी आवाज़ बुलंद की जा सके।

बैठक के पश्चात दूध-फिनी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता निभाई।

उपस्थित प्रमुख सदस्य:
कालूराम जी प्रजापत, बजरंग लाल जी, चंद्रप्रकाश, पुरुषोत्तम रंगा, उत्तम रंगा, तुलसीदास, शंकर महाराज, रत्नेश दुबे, जीतू जोशी, अभिषेक जी, तुषार, कमलनारायण व्यास, विकास जी, हर्ष, विनोद जी, हर्ष सत्यप्रकाश जी व्यास सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बैठक में गोचर भूमि की रक्षा को लेकर एकजुटता और जनभागीदारी पर विशेष जोर दिया गया।