राजस्थान में कल से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, इस जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Aug 13, 2025 - 10:56
 0  123
राजस्थान में कल से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, इस जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान में कल से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, इस जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

बीकानेर न्यूज़। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राजस्थान में मौसम एक बार फिर रुख बदलने वाला है। 14 अगस्त तक राज्य भर में हल्की बारिश के आसार हैं, लेकिन इसके बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं सक्रिय होंगी। इसके चलते 15 अगस्त से पूर्वी राजस्थान, और 16 अगस्त से पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां तेज होने की संभावना है। कोटा संभाग के हिस्सों में 15 अगस्त को तथा कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में 16 अगस्त को कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं।

इन जिलों में आया अलर्ट

14 अगस्त: अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालवाड़, करौली, कोटा और सवाईमाधोपुर में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है।

15 अगस्त: अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालवाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर और टोंक में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ कुछ जिलों में भारी बारिश की भी संभावना जताई है।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0